भारत में पिछले एक दिन में संक्रमण के 13,451 नए मामले , 585 लोगों की जान गयी !

नई दिल्ली। भारत में संक्रमण के आंकड़ें कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं। भारत में पिछले दिन जहां संक्रमण के 12,428 नए केस सामने आए थे, जो कि 238 दिनों में सबसे कम थे। तो वहीं आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में बीते  24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,451 मामले सामने आए और 585 लोगों की जान गयी है। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.19% है। बीते  24 घंटे में संक्रमण से 14,021 लोगों की रिकवरी भी हुईं है। इन नए मामलों के पश्चात देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 3,42,15,653 हो गई है। कुल रिकवरी का आंकड़ा 3,35,97,339 पर है। संक्रमण के कारण जान गवानें वालों की कुल तादाद 4,55,653 पर जा चुकी है। इसके अतिरिक्त बात करें अगर टीकाकरण की तो भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 पर जा पहुंचा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 13,05,962  नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 नमूने जांच  किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चौथे दिन एक भी मौत नहीं
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 41 नए केस सामने आए। लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई । इस वक्त राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है और कोरोना संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। बात करें अगर एक्टिव मरीजों की तो दिल्ली में एक्टिव मरीजों की तादाद 323 है, इन एक्टिव मरीजों में होम आइसोलेशन में 98 मरीज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles