नई दिल्ली। भारत में कोविड के केसों में कमी देखने को मिल रही है । एक दिन पूर्व भारत में संक्रमण के 14,146 नए केस देखने को मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 13,596 नए केस देखने को मिले है। 19,582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले आए, 19,582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,40,81,315
सक्रिय मामले: 1,89,694
कुल रिकवरी: 3,34,39,331
कुल मौतें: 4,52,290
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783 pic.twitter.com/SeSjPe6fLW— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021
भारत में संक्रमण के कुल अकड़े
कुल केस : 3,40,81,315
एक्टिव केस: 1,89,694
कुल ठीक : 3,34,39,331
कुल मृत्यु : 4,52,290
कुल टीकाकरण : 97,79,47,783
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 13,596 नए केस 230 दिनों में सबसे कम हैं। ठीक दर 98.12% बना हुआ है।
देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.12% है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार , देश में बीते कल कोरोना संक्रमण के लिए 9,89,493 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 नमूने जाँच किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/MJHtZVGVzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021