Thursday, April 3, 2025

भारत में पिछले एक दिन में कोविड के 13,596 नए मामले 230 दिन में सामने आए सबसे कम केस !

नई दिल्ली। भारत में कोविड के केसों  में कमी देखने को मिल रही है । एक दिन पूर्व भारत में संक्रमण  के 14,146 नए केस देखने को मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश  में बीते एक दिन  में कोरोना संक्रमण के 13,596 नए केस देखने को मिले है। 19,582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई।

भारत में संक्रमण के कुल अकड़े 

कुल केस : 3,40,81,315

एक्टिव केस: 1,89,694

कुल ठीक : 3,34,39,331

कुल मृत्यु : 4,52,290

कुल टीकाकरण : 97,79,47,783

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , भारत में बीते  24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण  के 13,596 नए केस 230 दिनों में सबसे कम हैं। ठीक दर  98.12% बना हुआ है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार , देश  में बीते कल कोरोना संक्रमण  के लिए 9,89,493 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 नमूने जाँच  किए जा चुके हैं।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles