Monday, March 31, 2025

वाराणसी में 14 दिन का शिशु मिला प्रेगनेंट, BHU के चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन

UP News: महिलाओं के गर्भवती होने और एक साथ 2 से अधिक बच्चों को जन्म देने का मामला तो आपने जरूर ही देख होगा। लेकिन वाराणसी की यह का यह मामला जानकर आप हैरान हो जायेंगे। यहां कोई महिला नहीं बल्कि एक 14 दिन का शिशु गर्भवती पाया गया है। BHU के चिकित्सकों ने 14 दिन के इस बच्चे का सफल ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से 3 अविकसित भूर्ण को बाहर निकले हैं।

यूपी के मऊ जिले के रहने वाले अपने शिशु को लेकर बहुत चिंतित थे। बच्चे के पिता ने बताया कि जन्म के बाद से ही उसे सांस लेने में परेशानी और सूजन की समस्या थी। इसपर मऊ के चिकित्सकों ने बच्चे को BHU में इलाज करने की सलाह दी. उसके बाद हम बच्चे को लेकर बीएचयू पहुंचे।

बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल पहुंचे मऊ के दंपति के बच्चे को डॉ शेत कच्छप ने देखा तो वो भी कन्फ्यूज हुए और बच्चे का अल्ट्रासाउंड करवाया। डॉ शेत कच्छप ने बताया कि अल्ट्रासॉउन्ड में कुछ चीजें बच्चे के पेट में दिखाई दी जिसके बाद सिटी स्कैन करवाया गया। इसमें बच्चे के पेट में तीन अन्य भूर्ण जो की अलग-अलग अवस्था में थे होना पाया गया।

डॉ. शेत कच्छप ने बताया कि तीन दिन हमारी मेडिकल टीम ने कई और विशेषज्ञों से इस स्थिति के लिए बातचीत की और केस हिस्ट्री के साथ ही साथ पुराई केश हिस्ट्री भी पढ़ी और फिर ऑपरेशन का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि डॉ रुचिरा की अगुवाई में 7 लोगों की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया। बच्चा बिलकुल स्वस्थ है और उसे स्पेशल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles