नोएडा में पहली बार मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को मिले 14 नए मरीज

नोएडा, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद जिले में करोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। सोमवार को जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले उनमें 8 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली आया सहित 8 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला है। सीएमओ ने बताया कि बीते बुधवार को 186 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।

स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण का पहला मामला
नोएडा में यह पहली घटना है जब सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली महिला के कोविड-19 से पॉजिटिव मिलने से वहां काम करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिला अस्पताल को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सेनेटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है।

गौतमबुद्धनगर में बढ़ी हॉटस्पॉट की संख्या
इन मामलों के सामने आने के बाद जिले में 7 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यहां हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। जिन नए इलाकों को हॉस्पॉट बनाया गया है उनमें तिलपता गांव, निठारी, चोटपुर, कुलेशरा, चौड़ा व ग्रेटर नोएडा के पाई-1, जोनचाना शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles