PM Kisan योजना के तहत अब तक देश भर के किसानों के खाते में कुल 13 किस्त के पैसे ट्रान्सफर किये जा चुके हैं। अभी मानसून चल रहा है, खेती-बाड़ी के लिए अभी सबसे उपयुक्त समय है। ऐसे में अगर अगर आप भी PM Kisan की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो बहुत जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। यानी बहुत जल्द ही आपके खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता हर साल प्रदान दी जाती है। इस स्कीम का लाभ हर साल तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है।
खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है। इसी दौरान किसानों की जरूरतों को देखते हुए 27 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी 9 करोड़ के करीब किसानों के खातें में योजना के 2000 रुपये की 14वीं किस्त भेजेंगे। बता दें कि 27 जुलाई को पीएम मोदी राजस्थान में नागौर जिले के दौरे पर जा रहे हैं, जहां जाट बहुल आबादी है। माना जा रहा है यहीं से पीएम 14वीं किस्त की राशि भेजेंगे।
अगर आपने अब तक E-KYC नहीं करवाई है, तो इसे यथाशीघ्र करा लें, नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है। आप 14वीं किस्त का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। E-KYC आप किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी CAC सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं। अगर आप किस्त का लाभ चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी जमीन का सत्यापन करवा लें।
नियमों के मुताबिक योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानों को इन प्रक्रियायों को पूरा करना होगा। ऐसे में अगर आपने ये इन सभी शर्तों को पूरा नहीं किया है, तो आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर इसे करवा लीजिए ताकि पैसा अकाउंट में आने में कोई दिक्कत न हो।
ऐसे चेक कर सकते हैं PM Kisan योजना का स्टेटस
Step 1. पीएम किसान की वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
Step 2. नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
Step 3. Registration Code और Captcha Code दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें। अब आपको Status दिख जाएगा।