नई दिल्ली।भारत में कोरोना संक्रमण के नए केसो में उतार-चढाव चल रहा है। देशभर में पिछले 1 दिन में संक्रमण (COVID-19) के 15,981केस देखने को मिले हैं। इस दौरान 17,861 लोग ठीक हुए और 166 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई।
भारत में संक्रमण के कुल आंकड़े
कुल मामले : 3,40,53,573
सक्रिय मामले : 2,01,632
कुल ठीक हुए : 3,33,99,961
कुल मौत : 4,51,980
India reports 15,981 new #COVID cases, 17,861 recoveries and 166 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,40,53,573
Active cases: 2,01,632
Total recoveries: 3,33,99,961
Death toll: 4,51,980Total Vaccination: 97,23,77,045 (8,36,118 in last 24 hrs) pic.twitter.com/IKgh6rZ8S2
— ANI (@ANI) October 16, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 15 अक्टूबर तक देशभर में #COVID19 के 58,98,35,258 नमूनों का परीक्षण किया गया। बीते कल देश में 9,23,003 सैंपल जांच किये गए ।
15 अक्टूबर तक पूरे देश में #COVID19 के 58,98,35,258 सैंपलों का परीक्षण किया गया। कल देश में 9,23,003 सैंपल की जांच की गई। pic.twitter.com/S1Ui6HODRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2021