Thursday, April 3, 2025

यूपी के कानपुर में Zika Virus के 16 नए केस, मरीजों की संख्या 100 के पार !

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में Zika Virus के 16 नए केस देखने को मिलें हैं। इसी के साथ ही मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है।
Zika के ताजा मामलों में 9 पुरुष और 7 महिलाएं हैं वहीं  कानपुर से सटे जनपद कन्नौज से शनिवार को पॉजिटिव परीक्षण करने वाला एक मामला सामने आया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि 16 नए मरीज चकेरी इलाके के हरजिंदर नगर, पोखरपुर, तिवारीपुर बगिया और काजी खेरा क्षेत्र के निवासी  हैं।
CMO ने कहा, KGMU लखनऊ से मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 7 महिलाएं जिनमें दो गर्भवती हैं और 9 पुरुषों के Zika Virus से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्तियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। शहर में करीब 100 स्रोत में कमी के लिए टीमों को तैनात किया गया है और 15 टीमें घर से नमूने इकट्ठा करने के लिए तैनात की गई हैं। साथ ही, Zika Virus के प्रसार की जांच के लिए अतिरिक्त 15 रैपिड रिस्पांस टीमों (RRT) को लगाया गया है।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर नमूने इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकतर लोग Zika से संक्रमित हैं परन्तु उनमें लक्षण नहीं हैं। डोर-टू-डोर सर्वेक्षण और लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। विशेष रूप से प्रभावित इलाकों में गर्भवती महिलाओं के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रेडियोलॉजी केंद्रों को सतर्क कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles