उत्तराखंड में बादल फटने से 16 लोगों की गयी जान, CM धामी ने अफसरों के साथ की बैठक !

  उत्तराखंड में बीते  2 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनमानस  प्रभावित हुआ है। वहीं राज्य में बारिश और बादल फटने की वजह से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। CM पुष्कर सिंह धामी निरंतर हो रही बारिश को लेकर  हाई अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं आज भी मुख्यमंत्री धामी ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना से भी सहयोग माँगा है। हवाई सेना के 3  हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटें है जिनमें से 2 हेलीकॉप्टर कुमाऊं और एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल में तैनात होगा।

उत्तराखंड में बादल फटने से अब तक 16 लोगों की गयी जान 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द  कर आपदा कंट्रोल रूम से सभी जिलाधिकारियों एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ। प्रत्येक घंटे की स्थिति पर नज़र रखते हुए स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों की हर संभव सहयोग किया जा रहा। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अफसरों  के साथ की बैठक

CM ने राज्य की जनता से अपील भी की है कि इस वक्त घबराने की आवश्यकता नहीं है सरकार पूर्ण रूप से राज्य वासियों के साथ खड़ी है। वही आपदा सचिव एमए मुरुगेशन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीम जुट गई है नैनीताल जनपद में बादल फटने से अधिक क्षति हुई है।  वही रामनगर में कुछ लोगों के फसे होने की सूचना है जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles