G-777G0H0RBN
Wednesday, March 19, 2025

भारत में पिछले 1 दिन में संक्रमण के 16,156 नए मामले, 733 लोगों की जान गयी !

नई दिल्ली। भारत  में संक्रमण  के आंकड़े कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ,तो देश  में बीते  24 घंटों में कोरोना संक्रमण  के 16,156 नए केस आए, 17,095 ठीक हुए और 733 लोगों की संक्रमण से जान गयी है। इसके साथ ही जिसमें केरल में कल आए वायरस के 9,445 मामले और 93 मृत्यु शामिल हैं।

कुल केस : 3,42,31,809

एक्टिव केस : 1,60,989

कुल रिकवरी: 3,36,14,434

कुल मौतें: 4,56,386

कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 12,90,900 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 नमूने जांच किए जा चुके हैं।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles