नई दिल्ली। भारत में संक्रमण के आंकड़े कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ,तो देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए केस आए, 17,095 ठीक हुए और 733 लोगों की संक्रमण से जान गयी है। इसके साथ ही जिसमें केरल में कल आए वायरस के 9,445 मामले और 93 मृत्यु शामिल हैं।
कुल केस : 3,42,31,809
एक्टिव केस : 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए, 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873 pic.twitter.com/hL05AHwkHy— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 12,90,900 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 नमूने जांच किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,90,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2021