Sunday, March 30, 2025

ताइवान में चीनी वायुसेना के 18 युद्ध विमान ने किया घुसपैठ

ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में चीन ने इस साल की दूसरी सबसे बड़ी घुसपैठ की हैं। इस मामले पर ताइवान रक्षा मंत्रालय ने जाती बयान में ने कहा है कि चीन के 18 सैन्य विमानों ने हमारे वायु रक्षा क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश किए है।

एक खबर के अनुसार बमवर्षक विमानों ने ताइवानी क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-पूर्व से एक साथ उड़ान भरी जबकि अन्य जेट दक्षिण-पश्चिम से आए।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, इन विमानों में छह जे-11 लड़ाकू जेट, छह जे-16 लड़ाकू जेट, दो शीआन एच -6 बमवर्षक, दो केजे -500 हवाई पूर्व चेतावनी और नियंत्रण विमान, एक शानक्सी वाई-8 विमान शामिल था। आपको ये जानकारी दें कि ताइवान पर चीन अपनी संप्रभुता का दावा करता है।

ताइवान कि एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान और एक शानक्सी वाई-8 इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान भी इस हवाई जत्थे में शामिल था।

चीन के इस हवाई घुसपैठ से निपटने के लिए ताइवान की वायुसेना ने विमान भेजे, रेडियो चेतावनी दी व चीनी विमानों को ट्रैक करने के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की भी तैनात की। बता दें कि ताइवान पर चीन अपनी संप्रभुता का दावा करता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles