नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर बैन लगा दिया है। इन सभी पर अश्लीलता फैलाने के चलते ये कार्रवाई की गई है। सरकार की ओर से इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार चेतावनी जारी की गई थी लेकिन इसके बावजूद इनके कंटेंट में कोई भी सुधार नहीं लाया गया जिसके बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाया।
The Ministry of Information & Broadcasting (I&B) has taken action in coordination with various intermediaries, to block 18 OTT platforms publishing obscene, vulgar, and, in some instances, pornographic content. 19 websites, 10 apps (7 on Google Play Store, 3 on Apple App Store),… pic.twitter.com/5BkRO3GWPy
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2024
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन OTT प्लेटफॉर्म पर भद्दे कॉन्टेंट दिखाए जा रहे थे। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को भद्दे कंटेंट हटाने के लिए कई बार चेतावनी जारी की थी। जिन 18 OTT ऐप्स को हटाया गया है उनमें ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, मूडएक्स, बेशरम, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ़्लिक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ़्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल हैं।
मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे। इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।