गूगल-फेसबुक की कमाई पर सरकार वसूलेगी 18% GST, यूजर्स को भी होगा नुकसान

गूगल-फेसबुक की कमाई पर सरकार वसूलेगी 18% GST, यूजर्स को भी होगा नुकसान

ऑनलाइन गेमिंग पर GST लागू करने के बाद सरकार अब कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा झटका देने जा रही है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के बाद जल्द सरकार गूगल, फेसबुक, X और दूसरी एडटेक कंपनियों पर 18 फीसदी का जीएसटी लगाने जा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स यानी सीबीडीटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। CBDT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब ऑनलाइन हो रही कमाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लग सकता है। सरकार के इस फैसले से कंटेंट क्रिएटर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई पर जीएसटी लगाया जाएगा। इसे क्लाउड सर्विसेज, ऑनलाइन विज्ञापन, म्यूजिक, ऑनलाइन एजुकेशन यानी एडटेक कंपनियों पर लागू किया जा सकता है।

सरकार के इस फैसले से कंटेंट क्रिएटर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। CBDT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब सोशल मीडिया से हो रही कमाई पर 18 फीसदी GST लग सकता है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया यूजर्स की कमाई पर कितना असर पड़ेगा। लेकिन यह तो अब तय हो गया है कि कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई से सरकार अपना खजाना भरने वाली है।

सरकारी नोटिफिकेशन में ऑनलाइन सेवाएं देने वाली विदेशी डिजिटल कंपनियों को Online Information Database Access and Retrieval यानी OIDAR नाम दिया गया है। सरकार ने बजट में प्रस्ताव किया था कि OIDAR सेवाओं के पर्सनल यूज के लिए आयात को मिल रही टैक्स छूट समाप्त की जाएगी। मान लीजिए आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको फेसबुक, यूट्यूब या एक्स से कमाई हो रही है। ये कमाई ऐड रेवेन्यू की होती है, जो ओआईडीएआर के दायरे में है। माना जा रहा है कि एक अक्टूबर से इस पर 18 फीसदी जीएसटी लग सकता है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक विदेशी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनियों से व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऑनलाइन सेवाओं को इंपोर्ट करना भी जीएसटी के दायरे में आएगा। भारतीयों को डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने वाली या कंटेंट स्ट्रीमिंग वाली नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसी कंपनियों को एक अक्टूबर से 18% जीएसटी देना पड़ सकता है।

Previous articleचंद्रयान 3 पर ISRO प्रमुख ने दी बड़ी जानकारी, कहा- प्रज्ञान रोवर ने वह काम कर दिया जो..
Next articleCM बीरेन सिंह के आवास पर हमला, सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच जमकर हुई फायरिंग