Monday, March 31, 2025

देवरिया के बाद अब हरदोई के शेल्टर होम से 19 महिलाएं गायब, जांच के आदेश

देवरिया: यूपी के देवरिया के मां विंध्यवासिनी बालिका संरक्षण गृह में देह व्यापार के खुलासे के बाद हरदोई में मंगलवार को शेल्टर होम से महिलाओं के गायब होने का मामला सामने आया है. मामला हरदोई के बेनीगंज इलाके का है, जहां निराश्रित महिलाओं के लिए चल रहे शेल्टर होम से 19 महिलाएं गायब हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब डीएम पुलकित खरे शेल्टर होम का निरीक्षण करने पहुंचे.

पुलकित खरे ने यहां का रजिस्टर देखा तो उसमें 21 महिलाओं के नाम दर्ज थे, जबकि मौके पर सिर्फ दो ही महिलाएं थीं. डीएम ने शेल्टर होम का अनुदान तत्काल रोकने की सिफारिश की है. सोमवार को डीएम पुलकित खरे टीम के साथ बेनीगंज स्थित स्वाधार गृह पहुंचे थे.

source: The Hindu

यह शेल्टर होम निराश्रित महिलाओं के लिए आयशा ग्रामोद्योग समिति मोहल्ला लोहानी पिहानी संचालित करती हैं. डीएम ने यहां पहुंचकर पूरे शेल्टर होम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को यहां बहुत सी खामियां मिलीं.

ये  भी पढ़ें-  PM मोदी पर राहुल का हमला, कहा- ‘बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, रेप की घटनाओं पर एक भी शब्द नहीं बोलते’

चौंकाने वाली बात यह रही कि जब डीएम ने यहां के दस्तावेज देखे तो उसमें 21 महिलाओं के नाम दर्ज थे. उन्होंने पूछा कि शेल्टर होम में तो उन्हें सिर्फ दो महिलाएं ही मिलीं, बाकी महिलाएं कहां हैं? मौके पर मौजूद अधीक्षिका इस बात का कोई जवाब नहीं दे सकीं. डीएम ने महिलाओं से पूछा तो उन्होंने भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कई दिनों से सिर्फ वही दो महिलाएं शेल्टर होम में हैं.

source: The Hindu

डीएम ने पाया कि शेल्टर होम में पर्याप्त कमरे, बर्तन आदि की व्यवस्था भी नहीं थी. शेल्टर होम की अधीक्षिका की ओर से भी स्पष्ट उत्तर नहीं मिला. इस पर डीएम ने स्वाधार गृह संस्था पर कार्यवाई करने और संस्था का तत्काल अनुदान रोकने की संस्तुति शासन को भेज दी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles