Wednesday, April 2, 2025

बरसाना में 2 श्रद्धालुओं की मौत, राधा अष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे भक्त

शनिवार सुबह बरसाना में लाडली जी के मंदिर में पूजा की तैयारी चल रही थी। श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन में लगे थे। लाडली जी मंदिर की सीढ़ियों पर खड़ी एक बुजर्ग महिला बेहोश हो गई। उन्हें सीएचसी ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत सुदामा चौक पर बुजुर्ग की हुई। उसकी पहचान नहीं हो सकी। लाडली जी के मंदिर में दर्शन के लिए भक्त खड़े थे। जिसमें कुछ लोग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हलांकि सब सामान्य तरीके से चल रहा है।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बातया कि भीड़ के दबाव में किसी की मौत नहीं हुई। एक बुजुर्ग महिला का शुगर लेवल हाई हो गया था। वो धर्मशला में रुकी हुई थी। बिना कुछ खाए ही दवा ले ली, जिसमें उसकी मौत हो गई। दूसरे बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लोग सोशल मी‌डिया पर दम घुटने की बातें लिख रहे हैं, जो गलत खबर चला रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles