लखनऊ में Zika Virus के 2 नए मरीज , डॉक्टरों ने किया आइसोलेट !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में जीका वायरस के दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। जीका वायरस मिलने वाले दोनों मरीजों की घर में ही आइसलोट किया गया है। एक मरीज आलमबाग का है तो वहीं दूसरा एलडीए कॉलोनी का है। बता दें, इन दो मरीजों के साथ लखनऊ शहर में जीका वायरस मरीजों की संख्या 5 हो गई है।
दरअसल, आलमबाग के आजादनगर निवासी एक पुरुष का डॉक्टरों ने जीका संक्रमण के लिए उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा, जिसमें मरीज की रिपोर्ट में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एलडीए कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक को भी बुखार मिलने के बाद लोकबंधु में दिखाया गया था और यहां उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
यूपी में जीका वायरस के कुल 140 मरीज
बता दें, यूपी में जीका वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जीका वायरस के लखनऊ में दो और कानपुर में तीन मरीज मिलने के बाद अब यूपी में जीका वायरस के कुल 140 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में जीका वायरस के सबसे ज्यादा 133 मरीज कानपुर में हैं। जीका वायरस मरीजों के लिए अस्पतालों में 10-10 बेड की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles