उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में 20 IPS अफसरों को नोडल हेड के रूप में प्रतिनियुक्त !

उत्तर प्रदेश : यूपी की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के खिलाफ में 18 अक्टूबर को बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील जिलों के नोडल हेड के रूप में 20 IPS अफसरों  की प्रतिनियुक्ति की है। अतिरिक्त DG , कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में सभी अधिकारियों की 18 अक्टूबर तक अवकाश रद्द कर दिया गया  है।

जिन गांवों में प्रमुख किसान नेताओं की उपस्थिति  है, वहां वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलेंगे और आपस में संवाद करेंगे।

20 IPS अफसरों में ADG लखनऊ जोन एस.एन. सबत व IG  लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह दोनों लखीमपुर खीरी में डेरा डालेंगे।

बहराइच में गोरखपुर जोन के ADG अखिल कुमार, DIG  देवीपाटन राकेश सिंह व SP  बरेली आशुतोष शुक्ला तैनात रहेंगे।

मेरठ रेंज के महानिरीक्षक प्रवीण कुमार गाजियाबाद में तैनात रहेंगे। DIG रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह शामली में रहेंगे। पीलीभीत में IG बरेली रेंज रामित शर्मा, SP  यूपी 112, अजय पाल और DGP  मुख्यालय से SSP अनिल कुमार झा तैनात रहेंगे।

DIG ईओडब्ल्यू हीरालाल को मुजफ्फरनगर में कैंप करने और DIG  विजिलेंस एल.आर. कुमार अमरोहा में रहेंगे।

शाहजहांपुर में DIG रविशंकर छब्बी और SSP  राम सुरेश को प्रतिनियुक्त किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles