रामलला के गर्भगृह का 20 फीसदी काम पूरा, निर्माण में दिन-रात लगे हैं 500 अधिक वर्कर

रामलला के गर्भगृह का 20 फीसदी काम पूरा, निर्माण में दिन-रात लगे हैं 500 अधिक वर्कर

अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को हुए भूमि पूजन की दूसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की प्रगति रिपोर्ट साझा  करते हुए बताया कि राममंदिर निर्माण का काम दिन-रात लगभग 500 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं।

गर्भगृह का 20 फीसदी कार्य पूर्ण  हो चुका है। पांच फीट ऊंची महापीठ बनकर तैयार है। प्लिंथ का कार्य भी सिंतबर तक पूर्ण हो जाने की संभावना है। शीघ्र ही मंदिर के स्तंभों को भी जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर निर्माण के क्रम में अभी प्लिंथ, गर्भगृह व रिटेनिंग वॉल निर्माण का कार्य एक साथ जारी है। कहा कि राममंदिर की प्लिंथ सितंबर के मध्य तक तैयार हो जाएगी।

21 फीट ऊंची प्लिंथ में ग्रेनाइट के 17 हजार पत्थर लगने हैं। जिनमें से अब तक 13500 पत्थर लगाए जा चुके हैं। साथ ही 15500 पत्थरों आपूर्ति भी हो चुकी है। अगस्त से ही भूतल के स्तंभों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Previous articleउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी , पीएम मोदी ने डाला वोट
Next articleUP में 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, गृह विभाग में विशेष सचिव बनाए गए विवेक