यूपी के बलिया में 20 स्कूली बच्चे और एक शिक्षक चिकनपॉक्स से हुए संक्रमित, मचा हड़कंप

Ballia News: यूपी के बलिया जनपद में चिकनपॉक्स का संक्रमण फैल गया है. गोविंदपुर प्राइमरी स्कूल के लगभग 20 बच्चे और एक अध्यापक चिकनपॉक्स के संपर्क में आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 2 फरवरी को पहली बार कुछ बच्चों के चेहरे पर लाल दाने देखे गए. इसे मच्छर के काटने से बताया गया. लेकिन तादाद बढ़ती रही और चेचक के लक्षण दिखाई देने लगे.

खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने विद्यालय के सहायक अध्यापक विवेक कुमार के भी इस रोग से संक्रमित होने की जानकारी दी है. स्कूल के सूत्रों की मानें तो,  दो फरवरी को गोविंदपुर प्राइमरी स्कूल आए कुछ बच्चों के चेहरे पर लाल दाने दिखाई दिए. शिक्षकों ने समझा कि मच्छर के काटने से ऐसा हुआ है, लिहाजा उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

बीते शुक्रवार को स्कूल की ओर से बच्चों के चिकनपॉक्स से संक्रमित होने की जानकारी मिली. इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने दवा वितरण करने के साथ ही इलाज व रोकथाम के अन्य प्रयास शुरू कर दिये हैं. नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने बताया हेल्थ डिपार्टमेंट एक्शन में आया और विद्यालय में एक टीम भेजी. उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles