एक मॉडल की हत्या ने 20 साल पहले हिला दिया था पूरा देश, आज है वर्षगांठ

मौत एक सच है, लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. आज से 20 साल पहले दिल्ली की एक ऐसी मॉडल जिसकी हत्या ने पूरा देश हिलाकर रख दिया था.

जी हां हम बात कर रहे हैं मॉडल जेसिका लाल की जिसकी 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे वजह थी कि जेसिका ने शराब परोसने से मना कर दिया था. आज हम जेसिका की मौत का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 5 जनवरी को जेसिका का वर्षगांठ है. बता दें जेसिका का जन्म 5 जनवरी 1965 को हुआ था. वह पेशे से मॉडलिंग करती थीं.

ये भी पढ़ें- संसद में राफेल पर रक्षा मंत्री ने दिए 5 जवाब और किए 5 सवाल

मनु शर्मा ने की थी हत्या

बता दें कि जेसिका ने घर चलाने के लिए मॉडलिंग करनी शुरू की. साथ ही वो एक पब में काम करती थीं. लेकिन यह जॉब जेसिका के लिए उस दिन खतरनाक साबित हुई जब यह पब में काम करते करते उनकी किसी ने हत्या कर दी. दरअसल जेसिका एक सेलिब्रिटी बारटेंडर थी और 29 अप्रैल 1999 की रात वो पब में थीं. उसी दौरान रात में मनु शर्मा नाम का एक शख्स जेसिका के पास आया और उसने शराब की मांग की, लेकिन रात के दो बज चुके थे और बार बंद हो चुका था. वहीं जेसिका ने शराब देने से मना कर दिया और फिर वो रात जैसिका की जिंदगी की आखिरी रात थी. बता दें कि मनु शर्मा हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा का बेटा है.

दरअसल घटना के वक्त जेसिका ही काउंटर पर थीं. मनु शर्मा जेसिका के पास पहुंचता है और शराब मांगने लगता है. जिसके जवाब में जेसिका ने कहा कि काउंटर बंद हो चुका है. ऐसे में वो उन्हें शराब नहीं दे सकती थी. जेसिका ने मना क्या किया नेताजी के बेटे को ये बात रास नहीं आई और 22 कैलिबर की पिस्टल निकाली और हवा में एक फायर किया. गोली बार के छत में जा लगी. लेकिन जेसिका उस से नही डरती है और गुस्से में आए मनु ने इस बार जेसिका के सिर में गोली मार दी और उसने वहीं दम तोड़ दिया. उस दौरान गोली चलने के बाद वहां भाग-दौड़ की स्थितिपैदा हो गई. मौका देखकर मनु शर्मा घटनास्थल से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- केरल: सबरीमाला में जारी संग्राम, 1700 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

नो वन किल्ड जेसिका

वहीं जेसिका की हत्या होने के बाद पुलिस नेमनु शर्मा को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर लिया. बाद में अदालती कार्रवाई में कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट को झूठा माना और सात साल तक चले मुकदमे के बाद फरवरी 2006 में सभी आरोपी बरी हो गए. आपको बता दें 2011 में जेसिका लाल मर्डर केस से प्रभावित होकर फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई गई. इसमें फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी और विद्या बालान प्रमुख भूमिका थे.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles