Friday, March 28, 2025

चुनाव के ऐलान से पहले जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए खुफिया प्रकोष्ठ को नया प्रमुख दिया गया है. आईजीपी, डीआईजी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई जिलों में नए पुलिस प्रमुख नियुक्त करने का फैसला लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उपायुक्तों सहित कई अधिकारियों का तबादले कर दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने कुछ दिन पहले निर्देश दिया था कि वे राज्य अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला दूसरे जिलों में करें जहां चुनाव होने वाले हैं. निर्वाचन आयोग की योजना जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने यह समयसीमा निर्धारित की है. जम्मू-कश्मीर के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर रात तत्काल प्रभाव से 89 अधिकारियों के तबादलों और तैनाती के आदेश जारी किए.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles