साल 2019 में Passion Plus को बंद करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने इसे फिर लांच करने का फैसला किया है। कंपनी इस बाइक के जरिये हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 को चुनौति देगी। पैशन प्लस, कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक रही है लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव न होने पर यह ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह कम करती चली गई और नए-नए मॉडल इस बाइक से आगे निकल गये। खैर अब यह बाइक एक दम नए अवतार में आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें वही पुराने इंजन को शामिल किया जा सकता है। इसके डिजाइन को पहले की तरफ रखा जा सकता है, हो सकता है ग्राफिक्स में कुछ बदलाव किये जायें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैशन प्लस का नया मॉडल जल्द ही लॉन्च होगा और यह डीलरशिप पर पहुंचने भी लगी है।
इंजन की बात करें तो नई Hero Passion Plus में 100cc का इंजन मिलेगा जोकि 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह एक किफायती इंजन है। फीचर्स की बात करें तो नए इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा जोकि एक LCD डिस्प्ले से लैस होगा, इसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और अन्य फीचर्स मिलेंगे बाइक में i3S stop-start फीचर से लैस होगा। बाइक में 18 इंच के टायर्स मिलेंगे। बाइक की कीमत और लॉन्चिंग का खुलासा जल्दी ही हो हो जाएगा। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस बाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
100cc सेगमेंट में Honda Shine 100 हाल ही में लॉन्च हुई है। इस बाइक में नया फ्यूचर रेडी 100cc OBD2 compliant इंजन लगा है। नया इंजन पावर के साथ बेहतर माइलेज का भी भरोसा देता है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक को 5 कलर में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक हर तरह से किफायती साबित होगी।