देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है इस बीच खबर यह आ रही है कि मारुति सुजुकी अब जल्द ही अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार इस मॉडल में कई सारे बदलाव किये जा सकते हैं, साथ ही इसमें नया इंजन मिल सकता है। अब यहां तक तो ठीक है लेकिन सेफ्टी को लेकर अभी भी यही सवाल है कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट क्वालिटी और सेफ्टी के मामले में फेल साबित हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्विफ्ट में इस बार काफी बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके डिजाइन से लेकर कैबिन तक कई नए फीचर्स देखने को मिल सक हैं। इतना ही नहीं नई स्विफ्ट को 1.0L और 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, इतना ही नहीं इसमें 1.0L का इंजन भी मिल सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और मौजूदा मॉडल से यह काफी स्टोंग और बेहतर होगा। लेकिन फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्द्द बाजी होगा। क्योंकि मौजूदा मॉडल तो सेफ्टी के मामले में फेल है।