देशभर में कोरोना वायरस के 21,257 नए केस नजर आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड से 24,963 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,32,25,221 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 2,40,221 है, यह आंकड़ा 205 दिनों में सबसे कम है और कुल केस का 0.71 फीसदी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.53 फीसदी है, जो बीते 39 दिनों से 3 फीसदी से कम है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.64 फीसदी है, जो 105 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 93.17 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.