लखनऊ में 22 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ: युवा पीढ़ी को नशे की आदी बनाने के लिए मादक पदार्थो को राजधानी व अन्य जनपदों में सप्लाई करने वाले तीन कैरियर को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 22 किलो गांजा बरामद किया है। पड़ताल में सामने आया कि कैरियर बिहार, बनारस व रायबरेली व प्रतापगढ़ से नशे की खेत लाते और उसे सप्लाई करते थे।

एसपी उत्तरी सुकीर्ति माधव ने बताया कि उनकी व गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्वारी गांव स्थित तिकोना पार्क के पास से पांच गांजा तस्कर को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अविनाश सिंह उर्फ गुडलक निवासी सुल्तानपुर हालपता बिजनौर बाजार सरोजनीनगर, राम नारायण यादव उर्फ बब्लू निवासी ऊंचाहार रायबरेली हालपता सेक्टर-6 विकासनगर, रविन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ डॉन निवासी कांशीराम कालोनी चिनहट, राजेश शर्मा निवासी मौरावां उन्नाव व अमित कुामर निवासी ऊंचाहार रायबरेली हालपता सुलभ आवास ट्रांसपोर्टनगर सरोजनीनगर बताया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से 22 किलो गांजा बरामद किया। एसपी ने बताया कि पांचों कैरियर रायबरेली में रहने वाले अवधेश यादव उर्फ सेठ, बनारस के रहने वाले सनी, प्रतापगढ़ के रहने वाले राजेश पाण्डेय व बिहार भागलपुर के गोपाल चौधरी से गांजा लेकर लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच व उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। एसपी ने बताया कि तस्करों की तलाश में टीमें प्रतापगढ़, भागलपुर बिहार, बनारस व रायबरेली के लिए रवाना की गयी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles