दुबलेपन से परेशान होकर 22 साल की युवती ने कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली से आत्महत्या की बेहद चौंका देवे वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक महिला ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें खुदखुशी करने के पीछे अजीबो-गरीब बात लिखी थी. जिसको पढ़ने के बाद सभी दंग रह गए.

बरामद हुए सुसाइड नोट में लिखा था कि, उसे अपनी ही बॉडी के कारण शर्मिदा होना पड़ता था. जिस वजह से उसको कई बार अपमान सहना पड़ा था. मृतक का नाम प्रियंका है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

महज 22 साल की थी प्रियंका

मृतिका का नाम प्रियंका है और उसकी उम्र महज 22 साल थी. पुलिस ने बाताया कि, प्रियंका बीते कुछ सप्ताह से एक लक्ष्मी नगर की निजी कंपनी में काम कर रही थी. वह अपनी माता और छोटे भाई-बहनों के साथ मंडावली में रहती थी. कुछ सालों पहले ही उसके पिता की मौत हो गई थी.

गुरुवार शाम को जब छोटे भाई ने अपनी बहन को कमरे की सीलिंग से लटकता हुआ देखा तो. सबसे पहले उसने अपनी मां को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पड़ोसियों की सहायता से महिला के शव को नीचे उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें–  मुजफ्फरपुर यौन शोषण: किशोरी के शव की तलाश में बालिका गृह में खुदाई शुरू

पुलिस फौरन प्रियंका को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में एक कविता भी लिखी गई है- ‘शी वाज द बर्ड, विथ नो विंग, शी वांटेड टू फ्लाय बट शी हैड टू डाइ..'(वह एक चिड़िया थी, बिना पंखों वाली. वह उड़ना चाहती थी लेकिन उसे मरना पड़ा.)

बरामद हुए सुसाइड नोट की शुरुआत में लिखा है- ‘मम्मा आई लव यू’ जिसके बाद आगे लिखा था कि, अपनी जिंदगी में वह जो भी कदम उठाती है अपनी खुशी के लिए उठाती है. उसने आगे लिखा, वह अपनी जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी, बहुत कुछ पाना चाहती थी लेकिन उसको अपनी बॉडी की वजह से बहुत शर्मिदा होना पड़ता है. उसको ऐसा फील होने लगा है कि वह खुद अपनी ही बॉडी के जाल में फंस गई है. उसने लिखा कि, भगवान में विश्वास कभी मत खोना, वह दुनिया में हैं.

ये भी पढ़ें– रेप मामले में नाबालिग को वयस्क मानकर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बाताया कि, बॉडी की अटॉप्सी रिपोर्ट से यह पता नहीं चलता है कि उसको कौन सी बीमारी थी. वहीं महिला के परिवार वालों ने किसी प्रकार की दिमागी समस्या का जिक्र नहीं किया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस उसके दोस्तों और कलीग्स से पूछ-ताछ करेगी.

Previous articleइमरान चले मोदी की राह, पाकिस्तान में भी स्वच्छता अभियान का आगाज
Next articleतस्वीरों में रोहिंग्या मुस्लमान: जिनका कोई देश नही वो कहां रहते हैं!