Tuesday, April 1, 2025

राजस्थान: गोदाम से 220 गायों के शव बरामद, कई राज्यों में सप्लाई होता था मांस

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में एक गोदाम से बुधवार को 220 गायों के शव जब्त किए गए.सब इंसपेक्टर धरा सिंह ने आईएएनएस को बताया कि शव गोविंदगढ़ के एक गोदाम के अंदर दफन पाए गए. गाय के शवों के अलावा यहां भैंसों और बकरियों के शव भी बरामद किए गए.

सिंह ने कहा, “यहां से हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में गोमांस की आपूर्ति की जाती थी.” उन्होंने कहा, “छापेमारी मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार और उससे पूछताछ करने के बाद की गई. इस मामले की जांच जारी है.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली के गौशाला में मृत पाई गईं 36 गायें, मचा हडकंप

गोविंदगढ़ सब इंसफेक्टर ने यह भी कहा कि इस शख्स की गिरफ्तारी सोमवार को तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद हुई जब उन्होंने कई घरों की खोजबीन की और वहां से 40 किलोग्राम मांस बरामद किया. पुलिस द्वारा बुधवार को गोदाम की छापेमारी के दौरान पशु चिकित्सक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles