Wednesday, April 2, 2025

राजधानी में आज आए कोरोना के 2260 नए मामले, 182 की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलो में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 2,260 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और इतने ही वक्त में शहर में 182 लोगों ने दम तोड़ दिया. यहां पॉजिटिविटी रेट गिरकर साढ़े तीन फीसदी हो गई है. 

एक दिन में दिल्ली में 6,453 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल तादाद 13,60,898 तक जा पहुंची है, जबकि कोरोना के कुल केस 14,15,219 हो गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 23,013 हो गया है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 3009 मामलों की पुष्टि हुई थी और 7288 लोग रिकवर हुए हैं. इतने ही समय में 252 मरीजों की मौत हुई थी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है. इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे.’

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं. कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles