आगरा के खेरागढ़ के गांव मिर्चपुरा में पुलिस को एक मकान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली। इसपर पुलिस ने छापेमारी कर एक मकान के कमरे में पलंग के नीचे छिपाकर रखा गया 242 किलोग्राम विस्फोटक और 421 डेटोनेटर बरामद किया। इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक को देख पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार ने बताया “थानाध्यक्ष खेरागढ़ राजीव कुमार को गांव मिर्चपुरा के एक मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा जमा होने की सूचना मिली थी। मंगलवार की रात को सहायक पुलिस आयुक्त पीयूषकांत राय के नेतृत्व में पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड ने संयुक्त टीम ने छापा मारा। मौके से मकान मालिक बंटू के अलावा किशन सिंह और प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया।”
इतना विस्फोटकर देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। आननफानन में बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद ही पुलिस ने विस्फोटक और डेटोनेटर अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना था कि बंटू ने अपने घर के कमरे में पलंग के नीचे बिना किसी विशेष सुरक्षा के तबाही का सामान रखा था।
बारूद, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर और अमोनियम फास्फेट समेत अन्य विस्फोटक एक ही जगह रखे थे। अमोनियम फास्फेट विस्फोट की तीव्रता को बढ़ाता है। अगर कहीं बारूद और डेटोनेटर में विस्फोट हो जाता तो पूरा गांव उड़ जाता। सैकड़ों ग्रामीणों की जान जा सकती थी। मौके से मकान मालिक समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।