नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क। कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। चेन्नई से आयी एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है। यहां एक तमिल न्यूज चैनल के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। राज्य सरकार ने एक बयान जारी करते हुये इस खबर की पुष्टि की है। आपको बता दें कि इनमें फील्ड रिपोर्टर्स, कैमरामैन के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को मुंबई से 53 पत्रकारों को कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर आयी थी।
इससे पहले न्यूज चैनल के 94 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, इनमें से 25 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके अलावा इस खबर के सामने आने के बाद चैनल के लाइव शो को बंद करना पड़ा। तमिलनाडु की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 1500 से ऊपर निकल गयी है। यहां सोमवार को करीब 43 नए मामले आए। राज्य में अब तक जानलेवा वायरस के चलते 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों पर कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है। इसके चलते दिल्ली में काम कर रहे पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।
आपको बता दें कि सोमवार को मुंबई के 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित निकले थे। बीएमसी ने इस बात की जानकारी देते हुये कहा था कि 171 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था।