लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने के बाद केन्द्र सरकार अब राज्यसभा में इसे पास कराने में जुटी है. आज एक बार फिर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा होगी.
LIVE UPDATES:
लोकसभा से कई सांसद सस्पेंड
स्पीकर ने नियम 374A के तहत वेल में आने पर और सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए 26 सांसदों को अगले 5 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया है. इनमें परशुराम, के मरक्तम, पी नागराजन, प्रभाकरन, टी राधाकृष्णन, सत्यभामा, उदयकुमार, वेंकटेश बाबू समेत कई अन्य दलों के सांसद भी शामिल हैं.
राफेल पर ऑडियो टेप से डरे हुए हैं बीजेपी वाले- राहुल गांधी
रेकॉर्ड टेप को यहां पढ़ कर सुनीएं- लोकसभा स्पीकर
राहुल गांधी को नहीं मिली ऑडियो टेप चलाने की इजाजत
राहुल ने ऑडियो चलाने की मांगी इजाजत
मैंने प्रधानमंत्री का कल टीवी पर दिया गया इंटरव्यू देखा, मगर इसमें उन्होंने राफेल सौदे के भ्रष्टाचार पर कुछ भी साफ-साफ नहीं बोला: राहुल गांधी
लोकसभा की कार्यवाही लंच के बाद फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बोल रहे हैं.
लोकसभा में राफेल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए स्पीकर से सीट बदलने की अपील की, उन्होंने कहा कि शोर की वजह से आवाज जाने में दिक्कत होगी तो क्या में अपनी सीट बदल सकता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि AIADMK के मेरे साथी राफेल पर चर्चा नहीं होने देकर प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल के इंटरव्यू में डेढ़ घंटे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन देश जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बुनियादी मुद्दों के जवाब क्यों नहीं दिया.
सरकार आज ट्रिपल तलाक बिल पेश करेगी. विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित#RajyaSabha
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 2, 2019
संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ अपने साथ पंजाब के 414285 किसानों की सूची लेकर आए जिनकी राज्य सरकार ने कर्ज माफी की है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के धर्मशाला में पिछले दिनों अपनी रैली में कहा था कि पंजाब में किसी भी किसान की कर्ज माफी नहीं की गई है.
Sunil Jhakhar, Congress in Parliament, says, “This is the list of 414285 farmers whose loans have been waived by the Punjab govt. PM Modi at a public rally in Dharamsala had said that no farmer loans were waived in Punjab.” pic.twitter.com/hlDOTvw4rp
— ANI (@ANI) January 2, 2019
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित#LokSabha pic.twitter.com/fnijZcwQQv
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 2, 2019
बता दें कि बीते शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण बिल पर चर्चा तक नहीं हो पाई थी. गौरतलब है कि राज्यसभा में एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है, यही कारण है कि मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
तीन तलाक के अलावा इन मुद्दों पर चर्चा
आपको बता दें कि संसद में आज तीन तलाक बिल के अलावा अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इनमें राज्यसभा में किसानों का मुद्दा और लोकसभा मे राफेल डील पर बहस अहम है.