लोकसभा से सस्पेंड हुए AIADMK के 26 सांसद, कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने के बाद केन्द्र सरकार अब राज्यसभा में इसे पास कराने में जुटी है. आज एक बार फिर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा होगी.

LIVE UPDATES:

लोकसभा से कई सांसद सस्पेंड

स्पीकर ने नियम 374A के तहत वेल में आने पर और सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए 26 सांसदों को अगले 5 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया है. इनमें परशुराम, के मरक्तम, पी नागराजन, प्रभाकरन, टी राधाकृष्णन, सत्यभामा, उदयकुमार, वेंकटेश बाबू समेत कई अन्य दलों के सांसद भी शामिल हैं.

राफेल पर ऑडियो टेप से डरे हुए हैं बीजेपी वाले- राहुल गांधी

रेकॉर्ड टेप को यहां पढ़ कर सुनीएं- लोकसभा स्पीकर

राहुल गांधी को नहीं मिली ऑडियो टेप चलाने की इजाजत

राहुल ने ऑडियो चलाने की मांगी इजाजत

मैंने प्रधानमंत्री का कल टीवी पर दिया गया इंटरव्यू देखा, मगर इसमें उन्होंने राफेल सौदे के भ्रष्टाचार पर कुछ भी साफ-साफ नहीं बोला: राहुल गांधी

लोकसभा की कार्यवाही लंच के बाद फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बोल रहे हैं.

लोकसभा में राफेल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए स्पीकर से सीट बदलने की अपील की, उन्होंने कहा कि शोर की वजह से आवाज जाने में दिक्कत होगी तो क्या में अपनी सीट बदल सकता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि AIADMK के मेरे साथी राफेल पर चर्चा नहीं होने देकर प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल के इंटरव्यू में डेढ़ घंटे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन देश जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बुनियादी मुद्दों के जवाब क्यों नहीं दिया.

सरकार आज ट्रिपल तलाक बिल पेश करेगी. विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ अपने साथ पंजाब के 414285 किसानों की सूची लेकर आए जिनकी राज्य सरकार ने कर्ज माफी की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के धर्मशाला में पिछले दिनों अपनी रैली में कहा था कि पंजाब में किसी भी किसान की कर्ज माफी नहीं की गई है.

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित 

बता दें कि बीते शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण बिल पर चर्चा तक नहीं हो पाई थी. गौरतलब है कि राज्यसभा में एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है, यही कारण है कि मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

तीन तलाक के अलावा इन मुद्दों पर चर्चा

आपको बता दें कि संसद में आज तीन तलाक बिल के अलावा अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इनमें राज्यसभा में किसानों का मुद्दा और लोकसभा मे राफेल डील पर बहस अहम है.

लोकसभा में पास, राज्यसभा में अटका

इससे पहले लोकसभा में 3 तलाक बिल को मंजूरी मिल चुकी है. जहां इस विधेयक के पक्ष में 245 जबकि विपक्ष में 11 वोट पड़े थे. वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्यसभा में इस बिल को पशे करेंगे. उन्होंने कहा कि रज्यसभा में भाजपा के पास भले ही पर्याप्त संख्याबल नहीं हो, लेकिन सदन में इस विधेयक को समर्थन मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस बिल को प्रवर समिति के पास भेजने के प्रयास में हैं.

विपक्षी पार्टियों की मांग

बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी पार्टियों की मांग है कि तीन तलाक बिल को संसद की सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाना चाहिए, जहां पर इसमें संशोधन होगा. इस बारे में शुक्रवार को कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत कुल 12 विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति को प्रस्ताव भेजा था. इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष आक्रामक भी है.

राज्यसभा में स्थिति

राज्यसभा में एनडीए के पास 86 सासंद हैं, जिसमें 73 बीजेपी के, जेडीयू के 6, शिवसेना के 3, अकाली दल के 3 और आरपीआई के 1 सासंद शामिल हैं. वही विपक्ष की ताकत यहां मजबूत नजर आ रही है जहां विपक्ष के पास 97 सांसद हैं, जिसमें 50 कांग्रेस के, सपा के 13, टीएमसी के 13, सीपीएम के 5, एनसीपी के 4, बीएसपी के 4 सीपीआई के 2 और पीडीपी के 2 सांसद शामिल हैं. वहीं राज्यसभा में वो दल जो किसी खेमे में नहीं और हालात देखकर अपना रुख तय करते हैं, जिनमें टीआरएस के 6, बीजेडी के 9 और एआईएडीएमके के 13 सांसद हैं. वहीं लोकसभा में वॉकआउट करने के बाद सरकार के समक्ष सवाल खड़ा हो गया कि उच्च सदन में एआईएडीएमके का क्या रुख रहेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles