बांग्लादेश में हैरान करने वाला मामला, महिला ने एक महीने में दिया 3 बच्चों को जन्म

ढाका: बांग्लादेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 20 वर्षीय महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसके ठीक 26 दिन बाद ही उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. यह देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. इस मामले को क्षेत्र में बहुत ही दुर्लभ मामला माना जा रहा है.

ढाका के अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक, सहरशा उपजिला की अरिफा सुल्ताना की प्रेग्नेंसी में कुछ प्रॉब्लम्स थी जिसके चलते उसे खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद महिला ने नॉर्मल डिलीवरी में एक अपरिपक्व बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद अरिफा को डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन इस दौरान डॉक्टर्स ने महिला के दूसरे यूटेरस में मौजूद एक अन्य बच्चे पर ध्यान नहीं दिया.

हॉस्पिटल की प्रमुख गायकनोलॉजिस्ट शीला पोद्दार ने बताया कि अरिफा को बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा था कि उसके गर्भ में अभी भी जुड़वां बच्चे हैं. हमारा ध्यान भी नहीं गया. लेकिन 26 दिन बाद 22 मार्च को अरिफा फिर हॉस्पिटल आई. यहां पर जब हमने अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि उसके दो गर्भाशय हैं. उन्होंने कहा कि हमें तब हैरानी हुई जब उसने फिर जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया. उन बच्चों ​का जन्म सी-सेक्शन सर्जरी से हुआ. डॉ. पोद्दार ने बताया कि अरिफा का पहला बच्चा एक कोख में पल रहा था जबकि, जुड़वां बच्चे दूसरी कोख में पल रहे थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles