उत्तर प्रदेश : लखनऊ में कथित तौर पर ड्रग रैकेट चलाने वाले गैंग के तीन आरोपी को महानगर पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान अनवर, पुरुषोत्तम और अतुल कुमार के रूप में हुई है। इन्हें मंगलवार को सर्वोदय नगर से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने इनके पास से 35.5 किलो नशीला पदार्थ भी प्राप्त किया है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) महानगर, आशीष द्विवेदी ने कहा कि वे सर्वोदय नगर पुल पर एक चेकिंग अभियान चला रहे थे, जब एक एसयूवी को रोका गया।
SHO ने कहा, जब हमने ड्राइवर से कार रोकने को कहा तो यात्री एसयूवी छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने कबूल किया कि वे कार में प्लास्टिक की तीन बोरियों में अफीम के छिलके (एक प्रकार का नशीला पदार्थ) छिपा रहे थे।
SHO द्विवेदी ने बताया कि बरामद दवाओं का वजन 35.5 किलोग्राम था।
तीनों आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि SUV को MV एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।