जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने बीते 24 घंटों में एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादियों को ढेर किया हैं। सेना को कुलगाम के अहवाटू क्षेत्र में आतंकियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी। इलाके में पुलिस, सुरक्षाबल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF द्वारा एक कंबाइंड ऑपरेशन और तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया था। कुलगाम में दोहरे आपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है।
सर्च आपरेशन के दौरान जैसे ही कंबाइंड सर्च टीम संदिग्ध जगह पर पहुंची, छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसके पश्चात जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर शुरू हो गया। पुलिस ने कहा कि दोनों आतंकवादी पुलिस, सुरक्षा बलों पर हमला और लोगों पर अत्याचार समेत कई आतंकवादी अपराध के मामलों में संलिप्त थे।
पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में दो स्थानीय आतंकवादी ढेर हुए । इनकी पहचान बटपोरा के मोहम्मद शफी गनी और टाकिया गोपालपोरा के मोहम्मद आसिफ वानी उर्फ यावर के तौर पर की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ढेर हुए दोनों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया था। वे बैन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते थे।