300 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल फिल्म वॉर, जारी है रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म वॉर
फिल्म वॉर

फिल्म: वॉर

कलाकार: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा

निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद

ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टार फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म वार का जब ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया तो ज्यादातर लोग इस फिल्म से निराश नजर आए थे। उनके नाराजगी की वजह फिल्म मे एक्शन सीन्स की भरमार कर दी गई थी और रिलेवेंसी के नाम पर ट्रेलर निल्ल बट्टे सन्नाटा था। लेकिन जब लोग फिल्म देखन् गए तो ऐसा बिल्कुल नहीं था। फिल्म वॉर ने जहां रिलीज के साथ ही पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बनाए तो वहीं उसके बाद से वॉर रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। फिल्म अभी तक करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यानी फिल्म 300 करोड़ क्लब के काफी नजदीक है। ऐसे में बताते हैं वॉर और 300 करोड़ क्लब का कनेक्शन।

 2019 की पहली फिल्म

300 करोड़ क्लब में अभी तक सिर्फ सात बॉलीवुड फिल्मों का नाम शामिल है। ऐसे में वॉर जैसे ही 300 करोड़ क्लब में पहुंचेगी वो इस साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। यानी ये भी वॉर के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

अक्टूबर की पहली

वैसे 300 करोड़ रुपये की कमाई करने के साथ ही वॉर सिर्फ 2019 की ही नहीं बल्कि अक्टूबर की भी पहली फिल्म होगी। दरअसल अभी तक के इतिहास में अक्टूबर में रिलीज हुई कोई भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब तक नहीं पहुंची है। ऐसे में वॉर के लिए ये एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। कौन सी सात फिल्मे हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल और कितनी है कुल कमाई

300 करोड़ क्लब में शामिल फिल्में और उनकी कुल कमाई

  1. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रुपये
  2. दंगल- 387.38 करोड़ रुपये
  3. संजू- 342.53 करोड़ रुपये
  4. पीके- 340.8 करोड़ रुपये
  5. टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रुपये
  6. पद्मावत- 302.15 करोड़ रुपये
  7. सुल्तान- 300.45 करोड़ रुपये कितने दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये

कितने दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये

  1. बाहुबली 2- 10 दिन
  2. दंगल- 13 दिन
  3. संजू- 16 दिन
  4. पीके- 17 दिन
  5. टाइगर जिंदा है- 16 दिन
  6. पद्मावत- 50 दिन
  7. सुल्तान- 35 दिन
Previous articleवोडाफोन का नया ऑफर, 399 रुपए के प्लान के साथ 150GB डाटा एक्स्ट्रा
Next articleइस तरह से घर को सजा कर बनाएं अपनी दीवाली को बनाएं सबसे अलग और खास