दोपहर 3 बजे तक हुआ 41.46 % मतदान, जानिए कहां कितने फीसदी पड़े वोट

मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही बूथों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी नजर आने लगीं। वहीं कईं दिग्गज भी सुबह से मतदान करने पहुंच गए। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं पिछले चार चरणों की तरह पांचवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी समेत 674 प्रत्‍याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की 5 और झारखंड की 4 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट के लिए मतदान हो रहा है। साथ ही अनंतनाग सीट के लिए भी पुलवामा और शोपियां जिले में वोट पड़ रहे हैं।

अपने फोन पे इस तरह On करें “Find my phone” सैटिंग, एक मिनट में चल जाएगी फोन की लोकेशन

भाजपा के लिए यह चरण अहम क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव उसे 51 में से 40 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ दो सीट पर ही जीत मिली थी। कुल 94,000 मतदान केंद्र और बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस चरण के साथ ही कुल 424 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। 12 और 19 मई को आखिरी दो चरणों में 118 सीटों के लिए मतदान होगा। 23 मई को मतगणना होगी।

Live Update:-

– 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक बिहार में 33.38 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 11.45 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 44.27 प्रतिशत, राजस्थान में 43.24 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 35.72 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51.59 फीसदी और झारखंड में 47.95 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

Previous articleअपने फोन पे इस तरह On करें “Find my phone” सैटिंग, एक मिनट में चल जाएगी फोन की लोकेशन
Next articleमेदिनीपुर में मोदी बोले- ममता के राज में राम का नाम लेना भी खतरे से खाली नहीं