ayodhya ram mandir: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बुधवार यानी आज राममंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर साझा करते हुए मंदिर निर्माण की प्रगति लोगों तक पहुंचाया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर अपलोड करते हुए भक्तों को मंदिर निर्माण की भव्यता से रूबरू करवाया ।
महासचिव ने बताया कि राममंदिर निर्माण का अब तक 45 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। गर्भगृह के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के पांच सौ पत्थर जड़े जा चुके हैं। गर्भगृह निर्माण में ही मात्र पांच सौ कारीगर व श्रमिक लगे हैं।
श्री रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य की कुछ तस्वीरें। pic.twitter.com/se3fMdUwyV
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 28, 2022
बताया कि गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर पत्थर की भी सप्लाई तेजी से हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही नक्काशीदार स्तंभों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।