Wednesday, April 2, 2025

अयोध्या के राम लला मंदिर का 45 फीसदी कार्य पूर्ण ,सामने आई गर्भगृह की तस्वीर ,यहीं विराजेंगे प्रभु श्री राम

ayodhya ram mandir: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बुधवार यानी आज राममंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर साझा करते हुए मंदिर निर्माण की प्रगति लोगों तक पहुंचाया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर अपलोड करते हुए भक्तों को मंदिर निर्माण की भव्यता से रूबरू करवाया ।

महासचिव ने बताया कि राममंदिर निर्माण का अब तक 45 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। गर्भगृह के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के पांच सौ पत्थर जड़े जा चुके हैं। गर्भगृह निर्माण में ही मात्र पांच सौ कारीगर व श्रमिक लगे हैं।

बताया कि गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर पत्थर की भी सप्लाई तेजी से हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही नक्काशीदार स्तंभों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles