कराची। पाकिस्तान ( Pakistan ) के कराची में बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में पांच की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। विस्फोट गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में हुआ। हालांकि, यह किस तरह का धमाका था, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
घायलों का पटेल अस्पताल में इलाज जारी
पाकिस्तानी मीडिया में अधिकारियों के हवाले से इस घटना की जानकारी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को पटेल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। धमाके वाली जगह के फुटेज से पता चल रहा है कि इमारत का बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के कारण आसपास की इमारतों की खिड़कियों के और कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
सिंध मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने आशंका जताई है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कराची के आयुक्त को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। उन्होंने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायल लोगों के लिए चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।