यूपी में शाम 5 बजे तक 51.84 फीसद मतदान, आजमगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

पूर्वांचल में आज रविवार को भदोही, मछलीशहर, जौनपुर, आजमगढ़ और लालगंज लाेकसभा के लिए शांतिपूर्वक मतदान सुबह सात बजे से जारी है। मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर सुबह से ही कतार में लग गए और मतदान किया। सुबह कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। वोटरों के उतसाह का आलम यह रहा कि कोई खाट पर ही वोट करने पहुंचा तो किसी ने परिजनों की गोद में आकर लोकतंत्र के लिए अपना कीमती मत दिया।

शाम पांच बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर पचास फीसद से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 51.84 फीसद वोटिंग शाम पांच बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग जौनपुर लोकसभा में 51.12 फीसद जबकि सर्वाधिक 53 फीसद आजमगढ़ में वोटिंग हो चुकी थी।

शाम पांच बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ़

53 फीसद
लालगंज 52.50 फीसद
भदोही 51.2 फीसद
जौनपुर 51.12 फीसद
मछलीशहर 51.38 फीसद

Previous articleकुणाल पांड्या जल्द बनने वाले हैं पिता, पत्नी पंखुड़ी है प्रग्नेंट
Next articleलोकसभा चुनाव: छठे चरण में शाम 6 बजे तक 59.70% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान