Wednesday, April 2, 2025

56वां DGP कॉन्फ्रेंस यूपी की राजधानी लखनऊ में होगा प्रारम्भ !

लखनऊ :56वें पुलिस महानिदेशक (DGP) कांफ्रेंस की मेजबानी पहली बार यूपी द्वारा की जाएगी और किसी भी शहर के पुलिस मुख्यालय में पहली बार आयोजित होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल सहित देश के खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बैठक हाईब्रिड फॉर्मेट में होगी जिसमें प्रदेशों केंद्र शासित प्रदेशों के DGP और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होंगे, जबकि अन्य आमंत्रित लोग इंटेलिजेंस में 37 विभिन्न स्थानों से ब्यूरो या राज्य खुफिया मुख्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा के जरिये शामिल हो रहे हैं।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और साइबर सुरक्षा सहित नई चुनौतियों पर चर्चा होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles