5g in india: केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि दो-तीन सालों में भारत के ज्यादातर भागों में हाई-स्पीड 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा, यह कहते हुए कि 12 अक्टूबर तक विशेष सर्किलों में सेवाओं के स्थिर रोलआउट की संभावना है. इससे पूर्व, सरकार ने कहा था भारत में 29 सितंबर तक 5G सेवाएं प्रारंभ हो जाएगी. वहीं, एयरटेल ने इसी माह इसकी मौजूदगी का वादा किया था
रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया विश्व में सबसे सस्ती मोबाइल प्लांस में से एक की पेशकश करता है और यह प्रवृत्ति 5 G कनेक्टिविटी के साथ जारी रहेगी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक ,टेलीकॉम मिनिस्टर वैष्णव ने बताया कि हम उद्योग में करीब 2.5-3 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की आशा करते हैं. 3 लाख करोड़ रुपये एक बड़ा इन्वेसमेंट है. इससे अच्छे रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है. हमारा अनुमान है कि आगामी 2-3 वर्ष में 5G भारत के लगभग सभी भागों में पहुंच जाएगा.
DoT ने पहले ऐलान किया था कि हाई-स्पीड 5G कॉनेक्विटी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे के 13 प्रमुख महानगरों में प्रारंभ होगा.