भारतीय एयरटेल इसी माह अपनी 5जी सर्विस की शुरुवात कर रहा है. लेकिन कुछ स्मार्टफोन इससे महरूम रह जाएंगे. उन्हें इस सर्विस के लिए थोड़ा वेट करना होगा. Airtel के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल (Airtel CEO Gopal Vittal) ने इसकी पुष्टी की है कि सभी 5G वाले हैंडसेट को इस माह से 5जी सर्विस मिलने लगेंगी. लेकिन iPhone उपयोगकर्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट के लिए थोड़ा और वेट करना होगा. एंड्रॉयड उपयोगकर्ता जिनके पास एयरटेल है, उन्हें इसी माह से यह सेवा मिलेगी.
दरअसल, Apple ने अभी तक अपने iphones को इसके लिए तैयार नहीं किया है. नवंबर महीने में Apple सॉफ्टवेयर जारी करेगा और आगामी माह दिसंबर तक इसके डिवाइस 5जी सर्विस के लिए तैयार होंगे. फिलहाल भारतीय एयरटेलl अपनी 5जी सर्विस भी 4जी के दाम पर बेच रहा है. लेकिन फ्यूचर में भी ऐसा ही हो, यह कहा नहीं जा सकता. टेलीकॉम दिग्गज आगे कीमतों में वृद्धि भी कर सकती है, जिसकी उम्मीद अधिक है. लेकिन ऐसा होने में अभी 6 से 9 माह का समय लगेगा.
सैमसंग कंपनी के करीब 27 मॉडल्स 5G को सपोर्ट करते हैं. वहीं OnePlus के 17 मॉडल्स Airtel के 5जी नेटवर्क का फायदा ले सकेंगे. Vivo के सभी 34 मॉडल, Realme के भी 34 मॉडल इस सर्विस के लिए तैयार हैं. Xiaomi की बात करें तो इसके 33 मॉडल और Oppo के 14 मॉडल इस पर काम कर पाएंगे. Apple के 13 मॉडल्स हैं, जिन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आगामी माह के मध्य तक 5जी सर्विस मिलने लगेंगी .