Wednesday, April 2, 2025

यूपी के मथुरा में बुखार के बाद हुुई 6 बच्चों की मौत, जानें पूरा मामला

लखनऊ: तीन दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश के मथुरा में 6 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मथुरा में हड़कंप मच गया. साथ ही लोग काफी डरे हुए भी लग रहे हैं. मामला मथुरा के थाना फरह इलाके के कोह गांव का है. जहां एक ही गांव में पहले 6 बच्चों को बुखार आया और उसके बाद उनकी मौत हो गई. इस मामले में स्थानीय विधायक की शिकायत पर डॉक्टरों की एक टीम गांव में पहुंच गई और बच्चों का मेडिकल चेकअप भी शुरू किया. फिलहाल, गांव में अभी तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार चल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस संबंध में पहले भी कई बार बात की थी. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम ये हुआ कि बुखार के बाद 6 बच्चों की मौत हो गई.

मालूम हो कि गांव में वायरल फीवर से पिछले 3 दिनों में छह बच्चों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. गांव में 3 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं, जिन्हें आसपास के जनपदों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की. विधायक की शिकायत के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोह गांव में बच्चों का मेडिकल चेकअप किया. साथ ही गांव का सैनिटाइजेशन भी करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीमारी फैलने से बच्चों  की मौत हो रही है, जिससे गांव में कोहराम मच गया है. वहीं कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह का कहना है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव में बच्चे बीमार हैं, इस पर टीम ने गांव पहुंच कर जांच और इलाज शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अब तक 6 मौतें हुई है, जिनमें 4 बच्चे है. उनका कहना है गांव में दवाई भी वितरित की जा रही है.


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles