MLA की पिटाई करने वाले CO सहित 6 दोषी, सदन में सुनाई जाएगी सजा

UP Vidhan Sabha Privileges Committee: उत्तर प्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक सलिल विश्नोई की पिटाई करने वाले कानपुर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद सहित 5 पुलिस वालों को विशेषाधिकार हनन का दोषी बताया है। सभी पुलिस वालों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन से सम्बन्ध रखने वालाप्रस्ताव वृहस्पतिवार को सदन में पास कर दिया गया।

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने DGP से सभी दोषी पुलिसवालों को शुक्रवार को विधानसभा में हाजिर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सदन में सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों को सजा मुकर्रर की जाएगी। लगभग 19 साल बाद पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होने जा रही है।

शून्य प्रहर में मंत्री सुरेश खन्ना ने 2004 में हुए प्रकरण के जिम्मेदार पुलिस वालों की तरफ से किए गए विशेषाधिकार हनन से संबंधित प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया है कि सदन के तत्कालीन सदस्य रहे सलील विश्नोई ने कानपुर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सहित पांच अन्य पुलिसकर्मियों की शिकायत की समिति ने 28 जुलाई 2005 को सभी आरोपियों को दोषी बता दिया था। कमेटी ने दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने की संस्तुति भी की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles