24 घंटे में आए कोरोना के 67,208 नए मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामले पाए जाने की रफ्तार धीमी हो रही है. लगातार दसवें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 67,208 नए कोरोना केस आए और 2330 संक्रमितों की जान चली गई है. बीते दिन 1 लाख 3 हजार 570 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 38,692 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को 62,224 केस दर्ज किए गए थे.

देश में लगातार 35वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 16 जून तक देशभर में 25 करोड़ 55 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 63 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 38 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles