Friday, April 4, 2025

बांग्लादेश: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, अब तक 69 लोगों की मौत

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां चौक बाजार की एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई है. जिस इमारत में आग लगी है वहां केमिकल रखने का गोदाम है. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गई हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

बता दें, आग ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक बाजार में मौजूद ऊंची इमारत में लगी है. इमारत के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है. अग्निशमन अधिकारी अली अहमद के मुताबिक, आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है, हालांकि पूरी तरह से आग बुझने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.40 के आसपास इमारत में आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि गुरुवार सुबह तक आग पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. उन्होंने बताया कि सिलेंडर में आग लगने से वह लगातार फैलती गई और गोदाम में रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंच गई. बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें ना सिर्फ केमिकल गोदाम है बल्कि वहां लोग भी रहते हैं.

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, अभी तक 20 से ज्यादा शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि बाकी शवों को निकालने का काम जारी है. आग बुझाने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया जाएगा. हालांकि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles