Wednesday, April 2, 2025

जम्मू कश्मीर, पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में हुआ 71.1 फीसदी मतदान

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान हुआ. पांचवे चरण में 71.1 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य की दो मुख्य पार्टियों ने चुनावों के बहिष्कार की बात कही है लेकिन फिर भी लोगों ने घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान किया.

जम्मू में सबसे ज्यादा 88.9 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि पुलवामा में सबसे कम वोट डाले गए. पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जम्मू क्षेत्र में 85.2 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं कश्मीर क्षेत्र में 33.7 फीसदी लोगों ने वोट डाले.

कश्मीर  के कुपवाड़ा में 42.5 फीसदी वोटिंग हुई तो वहीं बांदीपोरा में 34.6, बारामुला में 32.9, गांदरबल 20.3, बड़गाम 34.8 और अनंतनाग में 10.1 फीसदी मतदान हुआ.

दूसरी तरफ जम्मू क्षेत्र के डोडा में 83.3 फीसदी मतदान हुआ. रामबन में 85.2, उधमपुर में 82.0, रियासी में 89.1, जम्मू में 88.9, राजोरी में 82.8 और पुंछ में 84.5 फीसदी मतदान हुआ. पंचायत चुनाव के लिए राज्य में में 2512 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 848 मतदान केंद्र अति संवेदनशील वर्ग में थे.

राज्य में 9 चरणों में पंचायत चुनावों होंगे. छठे चरण के लिए 1 दिसबंर को वोंटिंग होगी. राज्य की दो मुख्य पार्टी पीडीपी और एनसी ने धारा 370 और 35 A के मुद्दों को लेकर चुनावों का बहिष्कार किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles