75th Amrut Mahotsav: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65 फीसदी से अधिक का इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 24 दिसंबर को श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए सभी को बधाई दी। 
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है इस ऐतिहासिक संस्थान का आने वाला भविष्य और भी यशस्वी होगा, इसके योगदान और भी आप्रतीम होंगे.

नई शिक्षा नीति पर बोले पीएम मोदी 

नई शिक्षा नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा है जो Forward Looking है Futuristic है.
उन्होंने आगे कहा, जब नई पीढ़ी बचपन से ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था में पलेगी- बढ़ेगी तो देश के लिए आदर्श नागरिकों का निर्माण भी स्वत: होगा चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था को तैयार कर रहा है जो कि दूरदर्शी है। शून्य से अनंत तक, हमने हर क्षेत्र में शोध किए, नए निष्कर्ष निकाले और आज आजादी के इस अमृतकाल में देश, एजुकेशन इनफ्रास्ट्रक्चर हो या एजुकेशन पॉलिसी… हर स्तर पर काम कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles