प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 24 दिसंबर को श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है इस ऐतिहासिक संस्थान का आने वाला भविष्य और भी यशस्वी होगा, इसके योगदान और भी आप्रतीम होंगे.
मैं राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए आप सभी को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
मुझे विश्वास है इस ऐतिहासिक संस्थान का आने वाला भविष्य और भी यशस्वी होगा, इसके योगदान और भी आप्रतीम होंगे
-प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/3adHjOXKIb
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) December 24, 2022
नई शिक्षा नीति पर बोले पीएम मोदी
नई शिक्षा नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा है जो Forward Looking है Futuristic है.
उन्होंने आगे कहा, जब नई पीढ़ी बचपन से ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था में पलेगी- बढ़ेगी तो देश के लिए आदर्श नागरिकों का निर्माण भी स्वत: होगा चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था को तैयार कर रहा है जो कि दूरदर्शी है। शून्य से अनंत तक, हमने हर क्षेत्र में शोध किए, नए निष्कर्ष निकाले और आज आजादी के इस अमृतकाल में देश, एजुकेशन इनफ्रास्ट्रक्चर हो या एजुकेशन पॉलिसी… हर स्तर पर काम कर रहा है।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ज़रिए देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा है जो Forward Looking है Futuristic है
जब नई पीढ़ी बचपन से ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था में पलेगी- बढ़ेगी तो देश के लिए आदर्श नागरिकों का निर्माण भी स्वत: होगा चला जाएगा
-प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/SDqWKhkA9M
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) December 24, 2022