Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले, एक्टिव केस 40 हजार के पार

Corona Update

भारत में बीते दिनों से लगातार महामारी कोरोना वायरस की तेज रफ्तार आम लोगों के साथ सरकारों को भी डरा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड मामलों में 38 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मंगलवार (12 अप्रैल) को सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि में आम जनता के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7, 830 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 40,215 हो गई है। बीते दिन (12 अप्रैल) के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे।

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,692 लोग ठीक हुए। कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,42,04,771 है। रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.72 प्रतिशत है। डेली पोजिटिविटी रेट 3.65 फीसदी और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.83 प्रतिशत है। देशभर में वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

Previous articleपंजाब : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर गोलीबारी, 4 की मौत, छानबीन जारी
Next articleArif Saras: अपने बिछड़े दोस्त आरिफ को देखकर सारस हुआ खुश, देखें वीडियो