केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 31 जनवरी का दिन बेहद अहम, मिल सकती है ये गुड न्यूज

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्र के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. सबकुछ ठीक रहा है तो जल्द ही केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई राहत में इजाफे का ऐलान सरकार कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो बजट के बाद और लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले केंद्र सरकार डीए और डीआर में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

महंगाई के मिल रहे आंकड़े के मुताबिक इस बार भी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission DA Hike) में 4 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो डीए और डीआर मौजूदा 46 प्रतिशत के स्तर से बढ़कर 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाएगा। इससे इनके वेतन और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. आपको बता दें कि कि बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जनवरी से लागू माना जाएगा. ऐसे में इन लोगों को मार्च की बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जनवरी और फरवरी के महीने का एरियर भी मिल सकता है.

आपको बता दें कि आम तौर पर केंद्र सरकार साल दो बार- जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है. श्रम मंत्रालय की जारी महंगाई के AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून के महंगाई के आंकड़े के आधार पर बीच नंबर्स से तय होता है कि जुलाई से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. वहीं, जुलाई से दिसंबर के आंकड़े तय करते हैं जनवरी में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. अब तक नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं और दिसंबर का आना बांकी है। नवंबर के AICPI इंडेक्स 0.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 139.1 अंक पर रहा.

जुलाई से नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के हिसाब के फिलहाल महंगाई भत्ता 49.68 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में दिसंबर में इसमें 0.32 अंक या फिर इससे ज्यादा कि बढ़त होती है तो यह 50 फीसदी के पार पहुंच जाएगा. ऐसे में इसबार फिर महंगाई भत्ता और राहत में 4 फीसदी बढ़ोतरी की पूरी संभावना है.

अगर इसबार भी DA और DR में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह लगातार चौथी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हाइक होगी. पहले यह 38 फीसदी के स्तर पर था जो लगातार तीन बार 4-4 फीसदी के हिसाब से बढ़कर 46 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुका है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles