उत्तर प्रदेश में सर्वेक्षण के बाद मिले 8000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे , सबसे अधिक मुराबाद में चिन्हित किए गए

madrasas Survey in UP: यूपी में मदरसों को लेकर चल रहा सर्वेक्षण पूर्ण हो गया। पूरे राज्य में लगभग आठ हजार  गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को चिन्हित किया गया हैं। हालांकि इस बाबत 15 नवंबर तक सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेंगे।

सूबे में गैर पंजीकृत मदरसों का सर्वेक्षण दस सितंबर से प्रारंभ हुआ था। सोमवार यानी बीते कल तक टीमों ने सर्वेक्षण पूर्ण कर अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। सबसे अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद जनपद में पाए गए हैं।

दूसरे स्थान पर बिजनौर तथा तीसरे नंबर पर बस्ती जिला है। रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड जगमोहन सिंह के अनुसार, लगभग आठ हजार गैर पंजीकृत मदरसों के मिलने की बात कही जा रही है, परंतु डीएम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही सही आंकड़ों पता चल सकेगा। शासन स्तर पर बनी विशेष सचिव अल्पसंख्यक, निदेशक अल्पसंख्यक तथा रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड की तीन सदस्यीय कमेटी ने पूरे सर्वेक्षण पर नजर रखी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles